परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Bollywood: ‘ग़दर 2’ में धूम मचाने के बाद अब सनी देओल अगले प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं। खास बात यह है, कि फिल्म का निर्माण आमिर खान की कंपनी कर रही है। हम आपको बता दे कि, इससे पहले आमिर खान और सनी देओल एक दूसरों को आंख नहीं सुहाते थे। जब इन दोनों की 2001 में फिल्म रिलीज हुई। सनी देओल की ‘गदर’ व आमिर खान की ‘लगान’ इन दोनों फिल्मो में क्लॉस हुआ था। दोनों की फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी, लेकिन उसे समय ‘गदर’ सुपर डुपर हिट हो चुकी थी। और ‘लगान’ पीछे रह गई थी, लेकिन फिर भी ‘लगान’ को ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया था। इसके बाद से ये दोनों कभी भी इवेंट या किसी फंक्शन में नहीं दिखे, फिलहाल ही सनी देओल ने आज तक के शो में कहा था। कि मैने ‘लगान’ फिल्म आज तक नहीं देखी है। लेकिन फिल्म बहुत अच्छी है, और अब ये दोनों एक साथ काम करते हुए दिखेगे।
Bollywood: इस फिल्म में फिर जाएगा तारा सिंह पाकिस्तान
Bollywood: सनी देओल ‘ग़दर 2’ के बाद अगली फिल्म कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी है, इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही जनवरी तक शुरू हो जाएगी। आमिर खान की कंपनी इस फिल्म का निर्माण कर रही है। ये फिल्म ‘लाहौर 1947’ हिंदी के प्रसिद्ध लेखक ‘असगर वजाहत’ के नाटक की है। इस नाटक को ‘असगर वजाहत’ ने 35 साल पहले लिखा था। और अब इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी इसे फिल्मी पर्दे पर उतारेंगे। इस फिल्म की कहानी 1947 के बंटवारे के बाद लाहौर की है, एक मुस्लिम परिवार लखनऊ से लाहौर जाता है। वहां पर उन्हे एक मकान मिलता है, उसे मकान में हिंदू की एक बुढ़िया रहती है, जो लाहौर में ही रह जाती हैं। उस घर पर वह बुढ़िया अपना हक जताती है। और मुस्लिम परिवार को लगता है, जब तक यह बुढ़िया इस घर में रहेगी मकान हमारा नहीं हो सकता। और इसी संघर्ष पर फिल्म शुरू होती है।
यह भी पढ़ें:Crime News: धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।