Bulandshahr News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत।

Bulandshahr News: नोएडा एसटीएफ और बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahr Police) ने मुठभेड़ के दौरान 1.25 लाख के इनामी डकैत को ढेर कर दिया जिसके ऊपर लूट डकैती और हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे।

Bulandshahr News: संयुक्त टीम बनाकर हासिल की कामयाबी

एसटीएफ नोएडा और थाना गुलावठी पुलिस ने इनामी डकैत को मुठभेड़ में मार गिराया जिसके ऊपर सवा लाख रुपए का इनाम भी घोषित था बुलंदशहर पुलिस और एसटीएफ नोएडा ने थाना गुलावठी पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है दरअसल दोनों टीमों ने गुलावती इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को मार गिराया मर्तक बदमाश की पहचान साहब सिंह उर्फ सुनील सिंह निवासी गांव सजेती जसराना जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई।

बदमाश के ऊपर बुलंदशहर,अलीगढ़, गोंडा में गंभीर धाराओं लूट डकैती हत्याओ के मुकदमे दर्ज थे, जिसमें उक्त बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था। बताया गया कि जनपद गोंडा से उक्त बदमाश के ऊपर 1 लाख और बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।

बदमाश के ऊपर थे लूट, डकैती के दर्जनों मुक़दमे

बुलंदशहर (Bulandshahr News) के थाना कोतवाली नगर में 2014 मे घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर के साथ डबल बैरल बंदूक आदि को लूट लिया था और मारपीट कर फरार हो गए थे। 19 दिसंबर 2006 को अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र में घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए 2 लोगों की हत्या कर दी थी।

वही बदमाश द्वारा 18 अगस्त 2001 को गोंडा के थाना कोतवाली नगर इलाके में घर में घुसकर अपने साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया और 14 लोगों को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया था जिसमें 5 लोगों सहित 2 बच्चो की मौके पर ही मोत हो गई थी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahr News) और नोएडा स्टेप ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उक्त डकैत को ढेर कर दिया।

यह भी पढ़ें : Shark Tank India Season 2: अमन गुप्ता ने पिचर को ऑफर किये ‘नमिता के 20 लाख के जूते’; नमिता ने कहा ‘सर पर मारूंगी’

पुलिस के मुताबिक डकैत साहब सिंह फिरोजाबाद के सजेती गांव का रहने वाला था जिसके ऊपर लूट डकैती हत्या वजह से संगीन मुकदमे दर्ज थे वही साहब सिंह D-84 गैंग का सदस्य भी था और साहब सिंह घरों में डकैती लूट और हत्या करने वाले घुमंतू जनजाति के कुख्यात गिरोह का सदस्य भी था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *