Canada News:

सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत

Canada News: कनाडा में खालिस्तानी के समर्थकों ने भारतीय तिरंगे का अपमान किया कनाडा के वेकुवर और टोरेंटो शहर में खालिस्तानी समर्थकों ने जमकर भारत के खिलाफ नारेबाजी की यही नहीं टोरेंटो में समरथकों की भीड़ ने भारतीय तिरंगे को फुटबॉल पर लपेटकर लात मारी तथा वेकुवर में भारतीय तिरंगे को डस्टबिन में डालकर आग लगा दी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन द्वारा आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद खालिस्तानयो के समर्थकों का यह दूसरा बड़ा प्रदर्शन है। इस दौरान कनाडा की भीड़ ने भारतीय दूतावास व वाणिज्य दूतावास को बंद करने तथा कनाडा में रह रहे भारतीयों को बाहर निकालने की मांग करते हुए नारेबाजी की। कनाडा की मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने निज्जर को धार्मिक नेता और संत बताया तथा उसकी हत्या की सार्वजनिक जांच की मांग भी की। तथा प्रदर्शन आयोजित करने वाले सिख फॉर जस्टिस और विश्व सिख संगठन जैसे गुटों ने नजर के हत्यारे को खोज कर सजा देने की मांग भी राखी।

Canada News: आईपीएसी में शामिल होने पहुंचे पीटर स्कॉट

Canada News: हिंद-प्रशांत सेना प्रमुख सम्मेलन (आईपीएस) जो कि भारतीय द्वारा आयोजित किया जा रहा है उसमें शामिल होने के लिए कनाडा की सेना के उप प्रमुख जनरल पीटर स्कॉट दिल्ली पहुंचे उन्होंने कहा कि वे यहां सेना से सेना के संबंधों पर चर्चा के लिए आए है। उप प्रमुख जनरल पीटर स्कॉट ने अपनी बात रखते हुए कहा की भारत और कनाडा के बीच जारी कूटनीति के विवाद का दोनों देश की सेनो के बीच जारी सहयोग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा साथ ही उन्होंने कहा की कूटनीतिक विवाद को नेताओं पर छोड़ दिया जाना चाहिए इसका हल निकालना उनका ही काम है। आईपीएस में कनाडा के उप प्रमुख जनरल पीटर कोर्ट को आमंत्रित करने पर स्कॉट ने भारत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की भारत की तरफ से सम्मेलन की मेजबानी अहम वक्त पर हुई है।

यह भी पढ़ेंUP News: लड़की ने अपनी सहेली के प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *