सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Canada News: भारत सरकार के सूत्रों का दावा है कि कनाडा के आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या असल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने कराई है भारत सरकार के सूत्रों ने यह भी दावा किया कि हरदीप निज्जर की मौत के पीछे का कारण ड्रग्स के कारोबार पर नियंत्रण थी। निज्जर की हत्या में कनाडा में स्थित आईएसआई के दो एजेंट राहत राव और तारीके कियानि शामिल है। सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला कि यह दोनों एजेंट राहत राव और तारीके कियानी दोनों ही भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है। यह भी बताया गया है कि कोई अनजान व्यक्ति ऐसे ही निज्जर के पास नहीं जा सकता था लेकिन आईएसआई के दोनों एजेंट निज्जर से मिलते थे। इसी वजह से जहां निज्जर के पास कोई भी नहीं जा सकता था उसी जगह निज्जर की हत्या की गई यह भी बताया गया है कि निज्जर आईएसआई के समर्थन से ही खालीस्थानी एजेंडा कनाडा में चलता था।
Canada News: हिंदू फॉर्म कनाडा ने की कानूनी कार्यवाही की मांग
Canada News: कनाडा के खालिस्तानी या आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी दी थी जिस पर हिंदू फॉर्म कनाडा ने कानूनी कार्यवाही की मांग की फार्म के वकील पीटर थार्निंग ने आवजन मंत्री मार्क मिलर से पन्नू के कनाडा में प्रवेश पर पाबंदी लगाने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा। साथ ही फॉर्म कनाडा के वकील पीटर थोर्निंग ने मिलर को बताया की पन्नू की धमकियों की वजह से कनाडा में रह रहे हिंदू समाज बुरी तरीके से भयभीत है। पीटर ने यह भी कहा की पन्नू की वीडियो की वजह से खासतौर पर कनाडा स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले भारतीयों बच्चों पर असर अधिक पड़ रहा है पीटर ने कहा कि भारत और कनाडा दोनों देश एक मित्र है भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित कर रखा है ऐसे में कनाडा को भी पन्नु पर कार्रवाई करते हुए उसका संगठन सिख फार जस्टिस पर रोक लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Canada News: कनाडा के खालिस्तानियों ने किया तिरंगे का अपमान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।