संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
Chirag: बिहार में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधाराने के मद्देनज़र परिवहन विभाग ने ऑटोमेटिक E-Detection System की शुरुआत की गई है। पिछले महीने से शुरु हुई इस प्रक्रिया के तहत ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों को खुद बखुद चालान कट जाएगा। E-challan सिस्टम के तहत बिहार के कई नेशनल हाईवे पर एडवांस कैमरे लगाए गए हैं। इसके ज़रिए संबंधित स्थानों से गुज़र रही गाड़ियों के नंबर प्लेट की तस्वीर के मदद से पोल्युशन, फिटनेस और इंश्योरेंस और ओवर स्पीड ट्रैक कर सीधे वाहन मालिक के रजिस्टर्ड नंबर पर ई-चालान भेजा जा रहा है।
Chirag: बिहार में लागू हुई नई व्यवस्था के शिकार ‘मोदी के हनुमान’, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का चालान कट गया है। ग़ौरतलब है कि ओवर स्पीड की वजह से चिराग पासवान की गाड़ी का चालान कटा है। इस पूरे मामले में चिराग पासवान ने कहा कि इस तरह का कुछ हुआ तो वह ग़लत हुआ है। जुर्माना जमा कर दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गाड़ी का चालान कटने पर परिवहन विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। चिराग पासवान हाजीपुर से चंपारण जा रहे थे, नेशनल हाईवे पर उनकी गाड़ी तेज़ रफ्तार मे थी। इसी कारण उनकी गाड़ी का दो हज़ार रुपये का चालान कट गया।
परिवहन कार्यालय की तरफ़ से बताया गया कि वाहन के दस्तावेज़ में कमी और गाड़ी ओवर स्पीड हुई तो ऑटोमैटिक चालान कट जाएगा। इसलिए सभी दस्तावेज़ सही रखें और यातायात नियमों का पालन करें। जिला परिवहन अधिकारी ने कहा कि ई-डिटेक्शन सिस्टम की वजह से ऑटोमैटिक चालान कटा है। सरकार की तरफ़ से टोल प्लाजा पर यह सिस्टम लगाने का फ़ैसला हुआ है। गाड़ी सही चलाएं, वाहन के पेर ठीक रहे और सीट बेल्ट लगाएं, किसी प्रकार की भी कमी हुई तो गाड़ी नंबर के ज़रिए चालान वाहन मालिक के रजिस्टर्ड नंबर पर खुद चला जाता है।
और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://namaskarbhaarat.com/mirpur-seatbsp-declared-assembly-in-charge-from-mirpur-seat/