CM Dhami

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

CM Dhami: मुज़फ्फरनगर के रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए शहीदों को इस दौरान पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री धामी ने उनकी तस्वीर पर माल्या अर्पण कर उनको पुष्पांजलि अर्पित की। 

राज्य आंदोलनकारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे थे सीएम धामी

CM Dhami: 2 अक्टूबर 1994 को अलग राज्य की मांग के लिए आंदोलन कर रहे उत्तराखंड के कई आंदोलनकारियों पर मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराह पर तत्कालीन सरकार ने दिल्ली कूच के दौरान लाठीचार्ज किया था। जिसमें कई राज्य आंदोलनकारी शहीद हुए थे। उन्हीं राज्य आंदोलनकारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के शहीदो को नमन करते हुए उनके इस योगदान को याद किया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ही के दिन अलग राज्य की मांग को लेकर उत्तराखंड के जो लोग आंदोलन कर रहे थे उनके साथ क्रूरता की गई। उस दिन को याद कर आज भी हम सब की रूह कांप जाती है।

शहीद स्थल की भूमि देने वाले पंडित महावीर शर्मा के परिजनों से सीएम धामी ने की मुलाकात

CM Dhami: उन्होंने कहा कि आज हम उन सब राज्य आंदोलनकारी को नमन करते हैं और जो सपने उन्होंने राज्य के लिए देखे थे इस दिशा में उनकी सरकार काम कर बेहतर राज्य बनाने का प्रयास कर रही हैं। और राज्य को देश का विकसित राज्य बनाने का प्राण जो हमने लिया है वो हम पूरा करके ही रहेंगे इस दौरान उन्होंने शहीद स्थल की भूमि देने वाले पंडित महावीर शर्मा के परिजनों से मुलाकात की और उनके परिवार द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सम्मानित कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेट किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामपुर तिराहा कांड के दौरान मुज़फ्फरनगर के लोगो के द्वारा किए गए सहयोग करने वाले परिवारों का धन्यवाद करते हुए सभी के उज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व् नैनीताल से सांसद महेश भट्ट भारत सरकार में मंत्री व् मुज़फ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्दर भट्ट, रूड़की के विधायक प्रदीप बत्रा, उत्तर प्रदेश में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल आदि मंच पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंAkshay Kumar: अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘Sky Force’ अनाउंस की

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *