संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवीराजे सिंधिया का गुरुवार को एम्स अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे अंतिम सांस ली। राजामाता सिंधिया पिछले कुछ महीने से बीमार चल रही थीं और कुछ दिनों से एम्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं।
केंद्रीय मंत्री की मां के निधन पर राजनीति जगत में शोक की लहर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंधिया की मां के निधन पर दुख व्यक्त किया। सीएम योगी ने राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
सीएम योगी ने लिखा “केंद्रीय मंत्री ज्योतियादित्य एम सिंधिया की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दु:खद है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!” आपको बता दें सूत्र ने बताया कि उनका पिछले तीन महीने से प्रमुख अस्पताल में इलाज चल रहा था और वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं।