संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के अंतर्गत आज मंगलवार को देश में चुनाव हो रही है। उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के मतदान करने की अपील की। सोशल मीडिया पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोटरों से मतदान की अपील करते हुए एक पोस्ट भी शेयर की है।
सीएम योगी ने यूपी के वोटरों और अन्य राज्यों के वोटरों से विकसित भारत की संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान करने की आग्रह किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा लोकतंत्र के महापर्व का आज तीसरा चरण है। पहले मतदान, फिर जलपान।
लोकतंत्र के महापर्व का आज तीसरा चरण है। सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि विरासत एवं विकास की अवधारणा को निरंतरता देने एवं ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को पूरा किए जाने हेतु मतदान अवश्य करें।
आपका एक वोट भारत को दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में योगदान दे सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान।”
बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण के लिए 7 मई को कुल 95 सीटों पर मतदान हो रहा है।