सवांददाता: सिध्दार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

CM Yogi in Kanpur: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थमने से पहले शनिवार को ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं की। सीएम योगी ने उन्‍नाव जिले में जनसभा की। जिसमें विपक्षी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसे।

“राम मंदिर बेकार बना” सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के इस बयान पर सीएम योगी ने पलटवार करते हुए कहा क्या किसी मस्जिद को कह सकते हैं कि गलत बनी है।

सपा राष्‍ट्रीय महासचिव के बयान पर आगबबूला सीएम योगी ने कहा सपा ने ही राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। राम मंदिर पर हमला करने वाले आतंकवादियों के मुकदमे भी वापस लिए थे। इसके साथ ही सीएम योगी ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में एक तरफ राम भक्त हैं और दूसरी ओर रामद्रोही हैं। उन्‍होंने कहा हमारे यहां राम सबकुछ हैं । राम के बिना हमारा कुछ नहीं है।

सीएम योगी ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा इस चुनाव में परिवार के पांच लोगों को टिकट दिए है। आने वाले समय में उनके नाती पोते होंगे तो प्रदेश की 80 सीटों पर परिवार के ही लोग चुनाव लड़ेंगे।

सीएम योगी ने कहा समजावादी पार्टी और अखिलेश यादव को राष्‍ट्र की चिंता नहीं है उन्‍हें केवल अपनी चिंता है। उन्‍होंने कहा राज्‍य में जब सपा की सरकार थी तब जनकल्याणकारी योजनाओं में डकैती पड़ती थी। जबकि भाजपा राष्ट्र के लिए राजनीति करती है। उन्‍होंने कहा राष्ट्र के लिए जब राजनीति होती है, तब देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। आतंकवादियों के मुकदमे सपा सरकार ने वापस लेने का प्रयास किया था। तब कोर्ट ने कहा था कि आतंकवादियों के मुकदमे वापस ले रहे हो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *