संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
बिहार के चुनाव में पीएम मोदी पिछले दो दिनों से प्रचार के सिलसिले में डटे हुए हैं। देश में सोमवार को चौथे चरण के चुनावों के साथ ही करीब 378 सीटों पर मतदान का कार्य संपन्न हो रहा है। आगे के तीन चरणों में लगभग 165 सीटों पर ही चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय में कुछ इंटरव्यू दिए हैं, जिसमें उनकी बातों में एक आत्मविश्वास की झलक है।
पीएम मोदी ने पटना में दैनिक भास्कर को एक विस्तृत इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनसे काफी सारे मुद्दों पर बात की गई है और पीएम मोदी के जवाब में इस चुनाव का अंतिम उत्तर खोजने की कोशिश की जा सकती है।तीसरी पारी के लिए बड़ी कार्ययोजना तैयार मसलन, चुनाव के इस मुकाम पर भी पीएम मोदी अपनी तीसरी पारी की कार्ययोजनाओं को पूरे आत्मविश्वास के साथ देश के सामने रख रहे हैं। उन्होंने, दूसरी पारी के पहले 100 दिनों में ही आर्टिकल-370 को खत्म करना याद दिलाया है।
वह अपने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में आम भारतीयों की मूलभूत सुविधाओं में हुए विस्तार के साथ ही दावे के साथ कहते हैं कि उनकी तीसरी पारी में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इसके पीछे उनका तर्क ही बीते 10 सालों में दुनिया में भारत की साख बढ़ी है और देश में स्थिर सरकार होने की वजह से विभिन्न वैश्विक मंचों पर इसका सम्मान और बढ़ेगा।
यूपी में पीएम मोदी को क्यों है पहले से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद?
इस इंटरव्यू में पीएम मोदी से सवाल किया गया कि एनडीए को 400 का आंकड़ा पार करने के लिए उत्तर प्रदेश में पहले से और ज्यादा सीटें जीतनी होगी, जो कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के बाद क्या संभव है? प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में दोनों के बीच 2017 में अलायंस था। 2019 में भी साथ थे और 2022 में भी गठबंधन था।
प्रधानमंत्री कहते हैं कि इस गठबंधन को हराने की हैट्रिक तो पहले ही लगा चुके हैं। उनके मुताबिक इन दोनों पार्टियों की सोच परिवार से आगे बढ़ ही नहीं पातीं। चर्चा भी इनके परिवार के सदस्यों के जीतने या नहीं जीतने को लेकर होती है। जबकि, भाजपा के पास एक बहुत ही मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। यूपी के लोग कानून और व्यवस्था में बदलाव को देख रहे हैं। उन्हें ऐसी सुरक्षा कभी महसूस नहीं हुई। इसलिए, इस बार यूपी में सारे रिकॉर्ड टूटेंगे और बीजेपी को और ज्यादा सीटें आएंगी।

बंगाल में भी बड़ी जीत का पीएम मोदी को है विश्वास
इसी तरह से पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी की बढ़त को लेकर उन्हें पूरा भरोसा है। उनके मुताबिक वहां के लोग टीएमसी सरकार की असंवेदनशीलता से हैरान हैं। वहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर सवाल उठाया है और अपराधियों के संरक्षण को लेकर तृणमूल के रवैए पर चिंता जताई है। उन्हें यकीन है कि इस बार बीजेपी यहां अप्रत्याशित जीत दर्ज करेगी।
प्रचार में धर्म के इस्तेमाल के आरोपों पर पीएम के पास है तथ्यों पर आधारित जवाब
इस चुनाव में विपक्षी इंडिया ब्लॉक खासकर कांग्रेस पार्टी खुद पीएम मोदी पर चुनाव प्रचार में धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसे आरोप लगा चुकी है। चुनाव आयोग तक में शिकायत की गई है कि वे हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं। इसपर पीएम मोदी का जवाब है कि ‘कांग्रेस के मैनिफेस्टो देखिए।’ वह राहुल गांधी के भाषण और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड देखने को कहते हैं।
पीएम मोदी के मुताबिक ‘उनमें सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण की भावना दिखेगी।’ उनके अनुसार तुष्टीकरण कांग्रेस का असली स्वभाव बन गया है, जिसके बगैर वह राजनीति कर ही नहीं सकती। प्रधानमंत्री बड़ी ही स्पष्टता के साथ कह रहे हैं कि तथ्यों को देश के सामने रखना उनकी जिम्मेदारी है। वह कह रहे हैं कि वे तो कांग्रेस का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड ही तो जनता के सामने रख रहे हैं।