संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत
Congress: लोकसभा चुनाव-2024 के एग्जिट पोल पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी है। सोनिया गांधी ने एग्जिट पोल पर कहा है कि पार्टी को पूरी उम्मीद है कि इस बार के चुनावी नतीजे एग्जिट पोल के आंकड़ों से पूरी तरह अलग होंगे।
Congress: एग्जिट पोल के नतीजों के बारे में पूछे जाने पर सोनिया गांधी जवाब देते हुए कहा, ”वेट एंड वॉच यानी बस इंतजार करो और देखो।” सोनिया गांधी ने कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत होंगे।”
आज तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम करुणानिधि को उनकी 100वीं जयंती पर सोनिया गांधी श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली में डीएमके कार्यालय गईं। सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव सहित इंडिया गठबंधन ब्लॉक के अन्य नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उनके साथ डीएमके के वरिष्ठ नेता टीआर बालू और तिरुचि शिवा भी थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी श्रद्धांजलि देने के लिए डीएमके के कार्यालय गए थे।
इस मौके पर सोनिया गांधी ने कहा, ”डॉ. कलैगनार करुणानिधि की 100वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर डीएमके के अपने सहयोगियों के साथ यहां उपस्थित होना मेरे लिए हर्ष की बात है। मुझे कई अवसरों पर उनसे मिलने, उनकी बातें सुनने और उनके ज्ञानपूर्ण बातों और सलाह से लाभ उठाने का सौभाग्य मिला। मैं उनसे मिलकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस करती हूं। इस अवसर पर आप सभी को मेरी शुभकामनाएं।”
और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ करे: https://namaskarbhaarat.com/salman-khan-case-5th-accused-of-attacking-salman-khan-arrested-from-rajasthan/