हार्दिक शर्मा ,संवाददाता ,नमस्कार भारत
Cricket Match: विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। जिसका पहला मैच इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलेगी। लेकिन विश्व कप से पहले भारत के साथ बाकी सभी टीमें अपने वॉर्म-अप पर मुकाबले खेल रही है। भारत का पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड के विरुद्ध था। जो की बारिश के चलते रद्द हो गया, अब भारत अपना दूसरा मैच 3 अक्टूबर को तकरीबन 12 साल बाद नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। अब तक भारत व नीदरलैंड के बीच कुल तीन मैच खेले गए। जिसमें दो वनडे व T20 शामिल है। वही नीदरलैंड के बीच पहला वनडे मैच 2003 में फरवरी के महीने में खेला गया था। जिसे भारत की टीम ने 68 रनों से जीत लिया था। व दूसरा मैच 2011 में दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस मैच को इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया था। आज 12 साल के बाद दोनों ही टीम में वनडे फॉर्मेट में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगे।
Cricket Match: दोनों टीमों के बीच एक t20 मैच भी खेला गया
Cricket Match: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए T20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच एक मैच आयोजित किया गया था। जिसे भारतीय टीम ने 56 रनों से जीत लिया था। इस प्रकार नीदरलैंड ने अब तक भारत की टीम के सामने तीन मैच खेले जिसे तीनों में ही हार का सामना किया। जिस प्रकार का खेल भारतीय टीम एशिया कप व ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में खेलकर आ रही है। लिहाजा यह मैच भी नीदरलैंड के लिए जितना इतना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Cricket Match: एशियाई खेलों में दिखा यशस्वी का यश
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।