संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान और महान बल्लेबाज केविन पीटरसन ने गुरुवार को लंदन के मेयर सादिक खान पर लंदन शहर को बर्बाद कर देने का आरोप लगाया है। लंदन ट्रेन में चाकूबाजी की घटना के बाद केविन पीटरसन ने लंदन शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

केविन पीटरसन ने उस वक्त ट्वीट कर गुस्सा जताया है, जब एक शख्स को ट्रेन के अंदर एक दूसरे यात्री को चाकू मारने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है, कि एक शख्स, ट्रेन के अंदर दूसरे यात्री पर लगातार चाकू से हमला कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बुधवार को ‘दिन के उजाले’ में पूर्वी लंदन के पास एक ट्रेन में हुई है, जिसने लंदन शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। और इसी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि “सबसे अद्भुत शहर” एक “पूरी तरह से खतरनाक जगह” में बदल गया है।

सादिख खान पर क्या बोले केविन पीटरसन

केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, कि “क्या अब यह लंदन शहर है? लंदन एक समय सबसे बेहतरीन शहर था। लेकिन, यह किसी जगह के लिए अत्यंत अपमानजनक है, कि आप महंगी घड़ी नहीं पहन सकते। आप अपने फोन को हाथ में लेकर नहीं घूम सकते। महिलाओं के बैग और आभूषण छीन लिए जाते हैं। तेजी से तोड़फोड़ और छीना-झपटी के चक्कर में कारों को तोड़ दिया जाता है। वास्तव में, सादिख खान ने इस शहर का जो हाल कर दिया है, उसके लिए उन्हें गर्व होना चाहिए।” सादिक खान पर और हमला करते हुए, पूर्व क्रिकेटर ने उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला दिया, जहां उन्होंने तीसरे कार्यकाल के लिए मेयर चुने जाने पर लंदन की सड़कों पर ज्यादा पुलिस अधिकारियों को तैनात करने का वादा किया है।

सादिक खान ने लिखा है, कि “मेयर के रूप में मैंने पहले ही पुलिसिंग और अपराध की रोकथाम में निवेश दोगुना कर दिया है। यदि मैं फिर चुना जाता हूं, तो पड़ोस में उचित पुलिसिंग की वापसी मेरे तीसरे कार्यकाल के केंद्र में होगी। लंदनवासियों को सुरक्षित रखना मेरी पहली प्राथमिकता है। जिसपर जवाब देते हुए पीटरसन ने पोस्ट किया, कि “यह व्यक्ति के हाथ में सालों से लंदन की जिम्मेदारी है और लंदन में जितने भी बकवास होने शुरू हुए हैं, सब इसी के कार्यकाल में शुरू हुए हैं। और इसके लिए सादिक खान के अलावा किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। हम सबको पता है, कि महानतम नेता क्या नहीं करते हैं।”

सादिक खान 2016 से मेयर हैं

सादिक खान पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश नेता हैं और वो लेबर पार्टी के सदस्य हैं। साल 2016 में वो लंदन शहर के मेयर चुने गये थे। लेकिन, उनके कार्यकाल के दौरान लंदन में कई सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं और अकसर ब्रिटेन के लोग आरोप लगाते रहते हैं, कि लंदन की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। वहीं सादिक खान के कार्यकाल में लंदन में हमास के समर्थन में कई रैलियां निकाली गईं हैं, जिसको लेकर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी आपत्ति दर्ज की है और उनकी सरकार ने यहां तक कहा है, कि ये काफी खतरनाक स्थिति बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *