Crime News

सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत

Crime News: गांव सोहजनी तगान के निवासी किसान संदीप त्यागी की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने बलकटी से वार करके की थी। लेकिन संदीप की पत्नी ने गांव के भाकियू अराजनैतिक युवा अध्यक्ष अक्षू त्यागी सहित उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें पुलिस ने अक्षु त्यागी के साथ परिवार के साथ लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन इस पर सीओ रवि शंकर ने कहा था कि सभी बिंदुओं की जांच होगी और यदि सबूत नही मिले तो नामजद आरोपी के खिआफ कोई कार्यवाही नही होगी।

मां ने वारदात के अंजाम में दिया था बेटे का साथ

Crime News: संदीप के चचेरे भाई निकुंज ने बताया कि जब वह 9 साल का था तो संदीप के पिता ने पहले सन् 2009 फिर 2010 और फिर 2014 में घर में घुसकर निकुंज के माता पिता के साथ मारपीट की थी जिसमे उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आरोपी रविकांत को इस मामले में सजा हुई थी लेकिन निकुंज इसके लिए सिर्फ और सिर्फ संदीप को दोषी मानता था जिसके बाद उसने शराब के नसे में बलकटी से संदीप की हत्या कर दी पूरी वारदात के बारे में निकुंज ने अपनी मां को बताया जिसके बाद आरोपी की मां ने बलकटी को पानी से धोया और उसके बाद उसे गांव के पास वाले तालाब में फकवा दिया था।

बेनाम खत बना पुलिस के लिए वरदान

Crime News: अचानक पुलिस को इस केस में बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमे पुलिस को संदीप त्यागी के घेर के पास से एक खत मिला जिसमे लिखा था कि परिवार में से चचेरे भाई को गिरफ्तार करो तभी असली हत्यारोपी पकड़ा जा सकता है और हत्याकांड का खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें : UP News: आवास आवंटन की आड़ में रिश्वतखोरी का खेल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *