उदय वशिष्ठ ,संवाददाता ,नमस्कार भारत
Crime News: दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस के बाहर एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी।घटना रविवार 18 जून करीब दोपहर 12:30 बजे की है। वारदात को उस समय इल्जाम दिया गया जब छात्र निखिल चौहान कॉलेज में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) की क्लास करके बाहर आ रहा था। हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है जिनमें से एक का नाम हारून और दूसरे का नाम राहुल है। आरोपी अरुण चाणक्य प्लेस का रहने वाला है जिसकी उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है दूसरा आरोपी राहुल बिंदापुर का रहने वाला है जिसकी उम्र भी 19 वर्ष है।
Crime News: गर्लफ्रेंड के चक्कर में दिया गया क़त्ल की घटना को अंजाम
Crime News: यह घटना डीयू यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस की है।म्रतक छात्र का नाम निखिल बताया जा रहा है लगभग 7 दिन पहले (SOL) के एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका के साथ बदतमीजी की थी। बदसलूकी के बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े का बदला आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिल कर लिया। आरोपी कॉलेज के गेट के बाहर खड़े होकर निखिल का इंतजार कर रहे थे जैसे ही निखिल कॉलेज के बाहर निकला आरोपियों ने निखिल पर चाकू घोंपने शुरू कर दिए। सीने में चाकू लगने के तुरंत बाद निखिल की हालत बिगडती चली गई तभी निखिल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : UP News: आवास आवंटन की आड़ में रिश्वतखोरी का खेल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें