हार्दिक शर्मा ,संवाददाता ,नमस्कार भारत
Crime News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के खारी गांव में एक बहू ने अपनी 55 वर्षीय सांस की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके दूसरे पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला व उसके पति की पहचान कमरूनिशा और जाहिद के रूप में की गई है। मृतक महिला का नाम जारिन खातून था। जो कि खारी गांव की थी। बताया जा रहा है कि कमरूनिशा जरीना खातून के बेटे हनीफ की पत्नी थी। हनीफ की मौत के बाद आरोपी महिला ने जाहिद से चोरी से दूसरी शादी कर ली थी। जिसके बाद सांस व बहू में विवाद हो गया था।
Crime News: आरोपी पत्नी ने कबूला अपना जुर्म
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसके पति हनीफ की मृत्यु बीमारी के चलते कुछ वर्ष पहले हो गई थी। जिसके बाद उसने चोरी-छिपे जावेद से अपनी दूसरी शादी कर ली थी। कमरूनिशा की सास को जब इस बारे में पता चला तो उसने अपनी बहू को बदनाम करना शुरू कर दिया। बदनामी के डर से आरोपी महिला ने अपने दूसरे पति जाहिद के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: Crime News: गुस्से में बेटे ने ली पिता की जान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।