सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Crime News: संपत्ति के लिए ही अपने सगे बड़े भाई की हत्या कर दी यह घटना तितावी थाना क्षेत्र के गांव नूना खेड़ी की है। जहां पर संपत्ति के लिए ही अपने बड़े भाई को छोटे सगे भाई ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। तितावी थाना क्षेत्र के गांव नूना खेड़ी निवासी समरपाल और उसके छोटे भाई के बीच में अपनी पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके बाद समरपाल बीते दिन अपने खेत में पानी चलाने के लिए गया हुआ था तथा देर रात तक घर नहीं लौटा। तब परिजनों ने उसको खेत में देखने के लिए गया लेकिन समरपाल खेत में नहीं दिखा। समरपाल के परिवार वालो ने उसे सभी जगह देखा मगर उसका कोई पता नहीं चल पाया।
खेत में ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला शव
Crime News: जब समरपाल के परिवार वालों ने उसे खेत में आसपास के स्थान पर ढूंढना शुरू किया तब परिवार वालों को समरपाल का शव खेत में ट्यूबवेल के पास पड़ा हुआ मिला। जिसे देखकर समरपाल के परिवार ने चीख पुकार मच गई। समरपाल के सर और छाती में गोली लगी थी।जिसके बाद वहां हजारों की संख्या में लोग इक्कठा हो गए। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद सूचना मिलने पर सीओ फुगाना यतेंद्र सिंह और तितावी थाना प्रभारी नेमचंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया था जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। मृतक के छोटे भाई के पास से उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिए।
यह भी पढ़ें:UP News: बीजेपी विधायक का कार्यकर्ता को कोहनी मारते वीडियो वायरल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।