उदय वशिष्ठ, संवाददाता, नमस्कार भारत
Crime News: रतनपुरा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी के रहने वाले खुर्शीद की हत्या का खुलासा हुआ है जिसमे पुलिस ने यूट्यूब गायिका फरमानी नाज के पिता आरिफ और भाई फरमान नाज समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही एक आरोपी फरार है। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक भी बरामद की है। पत्नी व साली से मोबाइल पर बात करने के शक में फरमान ने अपने पिता की मदद से वारदात को अंजाम दिया था। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मोहम्मदपुर माफी निवासी 18 वर्ष के खुर्शीद की पांच अगस्त की रात करीब 8:00 बजे बाइक सवार तीन हमलावरों ने गांव में घूमने जाते समय चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता अली मोहम्मद ने तीन अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी देहात ने बताया कि हत्याकांड में यूट्यूबर गायिका फरमानी नाज के पिता वह भाई सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
खुर्शीद की हत्या का सच, आखिर क्यूं की गई थी हत्या
Crime News: पुलिस ने बताया कि फरमान नाज के घर खुर्शीद का बहुत आना जाना था। इसी बीच खुर्शीद, फरमान की हापुड़ निवासी साली से मोबाइल पर बात करने लगा और खुर्शीद का भाई मुर्शीद फरमान की पत्नी से मोबाइल पर बात करता था। इसलिए आरोपियों को शक हो गया। जिसके बाद फरमान ने अपने पिता आरिफ वह तीन अन्य साथियों जाकिर शाकिर व फरियाद के साथ मिलकर खुर्शीद की हत्या की साजिश की। घटना के समय जाकिर साकिर और फरियाद पास के गन्ने के खेत में छुप गए और खुर्शीद के घर से निकलते ही आरिफ ने इसकी सूचना फरमान को दी। फरमान ने तुरंत व्हाट्सएप कॉल करके खेत में छिपे जाकिर को खुर्शीद के बारे में बताया। जैसे ही खुर्शीद खेत के पास गया तभी खेत में छिपे जाकिर साकिर और फरियाद ने चाकुओं से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा बाइक बरामद की है।
यह भी पढ़ें:UP News: बीजेपी विधायक का कार्यकर्ता को कोहनी मारते वीडियो वायरल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।