Crime News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

Crime News: क्राइम ब्रांच पुलिस ने 25 हजार के इनामी कच्छा बनियान गिरोह पारदी गैंग के बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश पिछले 11वर्षो से लगातार फरार चल रहा था। और 11 वर्ष पहले एक घर में हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था।

मध्यप्रदेश के पादरी गैंग का सदस्य है आरोपी

Crime News: 23.अप्रैल 2012 को अज्ञात कच्छा बनियान पहने हथियारो से लैस बदमाशों द्वारा डा0 सुखवीर सिंह निवासी नीतिखण्ड-1 थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद के घर में घुसकर तमंचे के बट से वार कर सभी घर वालो को कमरे में बंधक बनाकर घर की अलमारियो में रखे नगदी व सोने चांदी के जेवरात जिसकी कीमत करीब 15 लाख रूपये आंकी जा रही हैं लूटकर ले गये थे जिसके सम्बन्ध में डा0 सुखवीर सिंह ने थाना इन्दिरापुरम थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था । यह घटना पारदी गैंग द्वारा घटित की गयी थी | जिसमें एक अभियुक्त मिथुन गिरफ्तार होकर जेल चला गया था । अभियुक्त वीरू लगातार फरार चल रहा था, जिसकी काफी तलाश की गयी थी परन्तु उसका कोई सुराग नहीं मिला । जिसके बाद पुलिस ने इसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

गैंग बनाकर भारत के विभिन्न राज्यों में लूट,डकैती की घटनाओं को देते थे अंजाम

Crime News: अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं अनपढ़ हूँ हम लोग पारदी जनजाति मध्यप्रदेश के रहने वाले है हम लोग गैंग बनाकर भारत के विभिन्न राज्यों में लूट, डकैती की घटनांए करते है। हम लोग जहां घटना करनी होती है पहले वहां जाकर गली-गली खिलौने/गुलदस्ते आदि की फेरी का काम करते है फेरी करते हुए हम यह देख लेते है कि किस मकान में आसानी से घटना कर सकते है फिर रात में हम लोग कच्छा बनियान पहनकर शरीर पर तेल लगाकर असलाह व सरिये लेकर उस मकान में घुस जाते है यदि कोई विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट कर चुप करा देते है। परिवार को एक कमरे में बंद कर देते है और जो भी कीमती सामान जैसे सोना- चांदी, जेवरात नकदी आदि लेकर भाग जाते है और वह राज्य छोड देते है । हमारा गांव मध्यप्रदेश के गुना जनपद में काफी अन्दर पिछडे एरिये में है। हमारे पारदी जनजाति के काफी लोग यहीं काम करते है। काफी वर्षो बाद मै पुनः घटना करने के लिए आया था रेकी करने के बाद अपने अन्य साथियों को बुलाता परन्तु गिरफ्तार हो गया।

यह भी पढ़ें : UP News: गांव में घूम-घूम कर कहता रहा ,मैंने हत्या कर दी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *