Crime News

सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत

Crime News: पहले नाबालिक के साथ हैवानियत से दुष्कर्म किया और उसके बाद बेरहमी से एक आंख फोड़ दी, नाबालिक बच्ची के मुंह में मिट्टी डालकर उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना सिंगाही थाना क्षेत्र के लखीमपुर खीरी की है। वहां की रहने वाली छात्रा पढ़ने के लिए मदरसे में गई थी लेकिन वह वहां से वापस घर नहीं लौटी। जिसके बाद बच्ची के परिवार वालो ने उसे गांव में हर जगह ढूंढा लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो बच्ची के परिवार वालो ने थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिर्पाट दर्ज़ करने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में लग गई। लेकिन पुलिस को भी छात्रा का कोई सुराग नही लगा। अगली सुबह बच्ची का शव गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला।

बच्ची की मौत से परिजनों में आक्रोश

Crime News: अग़ली सुबह करीब 11 बजे छात्रा का शव गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला। बच्ची की एक आंख फूटी हुई थी और उसके सिर पर भी चोट के निशान थे। जिसको देख पूरा परिवार सहम गया। बच्ची के परिवार वालो ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई है। इस भयावह घटना से परिजनों में आक्रोश है वही घटना की सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे और परिजनों ने एसपी की गाड़ी को चारो तरफ से घेर लिया और सभी ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने बताया है कि बच्ची की उम्र करीब 13 वर्ष होगी जो पढ़ने के लिए मदरसे में गई थी और उसके बाद वापस घर नही लौटी थी। जिसके बाद बच्ची का शव पास वाले गांव रमूवापुर के रहने वाले मोहन सिंह के गन्ने के खेत में मिला। पुलिस ने बच्ची के शव को मेडिकल जांच के लिये भेजा जिससे सारा मामला साफ़ हो सके। पुलिस ने परिजनों को भी आश्वासन देते हुए शान्त कराया और कहा कि इस मामले पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी तथा आरोपियों को कड़ीं से कड़ीं सजा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:UP News: बीजेपी विधायक का कार्यकर्ता को कोहनी मारते वीडियो वायरल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *