Crime News:

उदय वशिष्ठ, संवाददाता नमस्कार भारत

Crime News: मणिपुर में घटी हिंसा के बाद हालात अब तक सामान्य नहीं हुए हैं।मणिपुर के पश्चिमी इंफाल जिले में एक चलती एंबुलेंस को रास्ते में रोककर भीड़ ने उसमें आग लगा दी। जिस एंबुलेंस में एक 8 वर्ष के बच्चे उसकी मां सहित एक अन्य की मौत हो गई। यह घटना इरोइसेंबा में घटित हुई बताया जा रहा है कि इरोइजेंबा में हुई गोलीबारी की घटना के दौरान बच्चे के सिर में गोली लगने से जान चली गई थी ।गोली लगने के बाद उसकी मां के रिश्तेदार बच्चे को अस्पताल ले जा रहे थे।

Crime News: पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने घटना को दिया अंजाम

Crime News: इस घटना के तुरंत बाद असम राइफल के वरिष्ठ अधिकारी ने हाल में पुलिस से बात करते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था की जानकारी ली। पीड़ित परिवार बहुसंख्यक समुदाय से था। इस कारण बच्चे को सड़क मार्ग से इंफाल के रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस ले जाने का फैसला लिया। कुछ दूर तक असम राइफल की टीम की सुरक्षा में एंबुलेंस को ले जाया गया। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला।शाम के समय इरोइजेंबा में भीड़ ने एंबुलेंस को रोका व उसमें आग लगा दी।

यह भी पढ़ें : Crime News: अध्यापको पर लगा 18 लड़कियों के यौन शोषण का आरोप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *