सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Crime News: जेल में सबसे ज्यादा भेजे जाने वाली वस्तुओं में गांजा और मोबाइल सबसे ज्यादा है। जिसमें गांजे का इस्तेमाल नसे के लिए तथा मोबाइल का इस्तेमाल बाहर की दुनिया से संपर्क बनाए रखने के लिए किया जाता है। यह बात गृह मंत्रालय से संबंधित संसद की स्थाई समिति ने अपनी रिपोर्ट में कही है। समिति की 245 वी रिपोर्ट यह कहती है कि यह बात विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से बातचीत करने की वजह से सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक वैसे तो कहीं अन्य वस्तुएं भी जेल के अंदर बंद कैदियों तक पहुंच जाती है। लेकिन गांजा और मोबाइल इनमें सबसे ज्यादा लाई जाने वाली वस्तु है तथा जो की सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव डालती है। क्योंकि मोबाइल फोन के जरिए जेल के अंदर बंद कैदी बाहरी लोगों से संपर्क बनाते हैं तथा इन्हीं फोनों के जरिए लोगों को धमकियां देते है तथा पैसा वसूली और अन्य काम करते हैं।
Crime News: गुजरात के कच्छ में 800 करोड की कोकीन बरामद
गुजरात की कच्छ पुलिस ने गांधीधाम के मिठी रोहर खाड़ी क्षेत्र तट पर फेंकी गई लगभग 800 करोड रुपए की कोकीन बरामद की है। जिसका वजन करीब 80 किलोग्राम है जिस पर गुजरात पुलिस ने कहा है कि इस ड्रग्स को 80 पैकेट में रखा गया था। और प्रत्येक पैकेट का वजन एक किग्रा था। पूर्व डिवीजन के पुलिस अधिकारी सागर बागमार ने कहा कि शायद तस्करों को इसके पकड़े जाने का अधिक डर था जिस वजह से बचने के लिए उन्होंने इसे वहीं छोड़ दिया क्योंकि कच्छ पुलिस इस क्षेत्र में पहले से ही सक्रिय थी।
Crime News: जेल के भीतर सीसीटीवी की मांग
Crime News: समिति ने सलाह दी है कि इन दोनों वस्तुओं के अतिरिक्त अन्य वस्तुओं की तस्करी जेल में रोकने के लिए एक अच्छा सुझाव यह है कि ये मुलाकात का वीडियो कॉल फेंसिंग के जरिए ही कैदियों से मुलाकात की व्यवस्था की जाए जिससे इनमें सामान का लेनदेन बंद हो सकता है तथा जेल के भीतर सीसीटीवी कैमरे का सजल बिछाए जाने की सिफारिश भी की गई है ताकि सभी कैदियों पर नजर रखी जा सके।
यह भी पढ़ें:UP News: बीजेपी विधायक का कार्यकर्ता को कोहनी मारते वीडियो वायरल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।