सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Crime News: जालदार देहात मकसूदा थाने के गांव कानपुर में बिहार से आया एक परिवार सुशील और उसकी पत्नी मंजू और अपने पांच बच्चों के साथ में किराए पर रह रहा था। गरीबों की वजह से अपने परिवार का पालन न करने की वजह से परेशान होकर माता-पिता ने अपनी तीन मासूम बच्चियों को जहर देकर मार डाला। अपने पांच बच्चों में से सुशील और उसकी पत्नी मंजू ने अपनी तीन बेटियों को दूध में कीटनाशक मिलकर पिला दिया। जिससे उसकी तीनों बेटियां अमृता कुमारी (9) साक्षी (7) और कंचन (4) की मौत हो गई।
Crime News: आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Crime News: सुशील मंडल ने अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ मिलकर अपनी बेटियों को दूध में कीटनाशक मिलाकर पिला दिया जिससे तीनों बच्चियां बेहोश हो गई। बेहोश होने के बाद मंजू देवी और सुशील ने तीनों बच्चों को संदूक में बंद करके खेत पर काम करने के लिए चले गए। जब खेत से वापस आए तो उन्होंने अपने मकान मालिक सुरेंद्र को अपनी तीन बच्चियों के लापता होने की बात बताई जब बच्चों का देर रात तक पता नहीं चला तो सुरेंद्र ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जब पुलिस को देर रात तक बच्चिया नहीं मिली तो परेशान होकर घर लौट गई अगले दिन सुबह मंजू देवी ने संदूक निकालकर गेट के बाहर रख दिया और जोर-जोर से रोकर चिल्लाने लगी कि कोई उनके बच्चों को मारकर संदूक में डालकर घर के बाहर छोड़ गया है। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद शक्ति की तो मामले का खुलासा हुआ पुलिस ने मंजू देवी से शक्ति से पूछताछ की तो उसमें पता चला की दोनों पति-पत्नी ने अपने बच्चों को गरीबों की वजह से जहर देकर मार डाला।
यह भी पढ़ें:ISIS Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस ने तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।