परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Crime News: पश्चिम उत्तर प्रदेश के लखनऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा को गोली मारकर हत्या कर दी दो युवक कोर्ट में वकील की वेशभूषा में आये और अचानक उन्होंने संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमें संजीव महेश्वरी को 6 गोलियां लगी लेकिन साथ ही साथ कोर्ट में मौजूद एक छोटी बच्ची और एक सिपाही को भी गोली लगी संजीव माहेश्वरी को गोली मारने वाले में से एक आ आरोपी फरार हो गया जबकि उन दोनो में से एक अपराधी को एक वकील ने दबोच लिया पकड़ा जाने वाले आरोपी का नाम विजय यादव है जिसने कोर्ट में सबके सामने कहा कि वह सिर्फ जीवा को मारने के लिए आया था और उसका यह काम पूरा हो गया।
Crime News: ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड की पेसी के लिए आया था जीवा
Crime News: साल 2003 में संजीव जीवा ने ब्रह्मदत्त द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके आरोप में संजीव जीवा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी सिर्फ हत्याकांड ही नहीं संजीव जीवा पर दो दर्जन केश दर्ज थे इसमें हत्या,अपहरण,रंगदारी समेत अन्य ऐसे बहुत से आरोप लगे थे जिसके लिए जीवा कोर्ट में पेसी के लिए आया था जहा जीवा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें : UP News: अपराधियों को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।