Crime News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

Crime News: पुलिस ने 5 शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों के कब्जे से 95 हजार रुपए नगद, एक स्कॉर्पियो गाड़ी व एक मैजिक को बरामद किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

सहारनपुर व शामली में अन्य चोरी की घटनाओं में भी थे सम्मिलित

Crime News: थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का मे 19 मार्च की रात्रि को अज्ञात चोरों ने वादी धुलीराम निवासी ग्राम शैखपुरा कदीम के घेर से 25 भेड चोरी कर ली थी। जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया था और मुकदमे का संज्ञान लेते हुए सहारनपुर एसएसपी ने तत्काल घटना के अनावरण के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए और टीमें गठित की गई थी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों को गांव टपरी में स्थित शराब फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया है। वही आरोपीयो के कब्जे से 95 हजार रुपए नगद, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक छोटा हाथी मैजिक बरामद किया है। वहीं इनके दो साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनके लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वही गिरफ्तार आरोपियों ने सहारनपुर व शामली में अन्य चोरी की घटनाओं का भी इकबाल किया है उन्होंने बताया कि उनके द्वारा शामली व सहारनपुर में भी दो जगह पर भेड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें : Political News: गाड़ी कहीं भी पलट सकती है – साध्वी प्राची

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *