उदय वशिष्ठ, संवाददाता, नमस्कार भारत
Crime News: पुणे में एक 57 वर्षीय सहायक पुलिस आयुक्त एसपी ने सोमवार को अपने भतीजे व पत्नी की हत्या कर दी। यहां तक की दोनों की हत्या करने के बाद पुलिस अधिकारी ने खुद को भी गोली मार ली। घटना के तुरंत बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब 3:30 बजे एसपी भरत गायकवाड के बंगले पर हुई। चतुर सारंगी पुलिस स्टेशन में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया।
Crime News: हत्या करने के तुरंत बाद खुद को भी गोली से उड़ाया
Crime News: पुलिस अधिकारियों की जांच से पता चला है कि सोमवार की सुबह करीब 3:30 बजे एसपी ने सबसे पहले अपनी पत्नी के सिर में गोली मारकर उसी हत्या की। तभी गोली की आवाज सुनकर उनका भतीजा और बेटा दो दौड़कर आए और दरवाजा खोला दरवाजा खोलते ही एसपी ने अपने भतीजे की ओर गोली चला दी जोकि उसके सीने में जाकर लगी और मौके पर ही उसकी भी मौत हो गई। जिसके बाद एसपी ने खुद पर भी गोली चला दी। एसपी की पत्नी की पहचान मोनी गायकवाड के रूप में हुई है जिसकी उम्र 44 साल है मैं भतीजे की पहचान दीपक के रूप में हुई है जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: बिजनौर में बहू ने की सास की हत्या
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।