सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Crime News: पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जहां पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए है।
भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद
Crime News: जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र निर्माण एवं शस्त्र तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी के नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस ने एक अभियुक्त को ग्राम चन्दसीना से गिरफ्तार किया है जहां अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Technology News: वाहट्सएप में आ रहा है यूजर्स के लिए नया फीचर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।