Crime News

हुमेरा त्यागी, संवाददाता, नमस्कार भारत 

Crime News: नेपाल की कम उम्र की लड़कियों को नौकरी का लालच देकर उन्हें देह व्यापार में धकेला जा रहा है।नेपाल की रहने वाली कम उम्र की लड़कियों को नौकरी का लालच देकर दिल्ली लाया जा रहा है।नेपाल की रहने वाली कम उम्र की लड़कियों को नौकरी का लालच देकर दिल्ली लाया जा रहा है और देह व्यापार जैसे जाल में धकेला जा रहा है।

दिल्ली में नेपाली दूतावास को मिला था गुमशुदगी का पत्र

Crime News: करीब एक महीना पहले दिल्ली में नेपाली दूतावास को काठमांडू से चार लड़कियों के गुमशुदा होने का एक पत्र नेपाल से मिला था पिछले तीन हफ्तों से दूतावास लापता लड़कियों की तलाश के लिए दिल्ली पुलिस और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा था। जिसके चलते दिल्ली पुलिस और कुछ सामाजिक संगठनों की मदद से एक प्लेट से 9 लड़कियों को छुड़ाया गया।

रेस्क्यू की गई सभी लड़कियों की उम्र 16 से 18 साल के बीच थी। नेपाल की रहने वाली 16 साल की लड़की जिसका नाम बदलकर उमा तमांग रखा गया था। कुछ महीने पहले तक वह अपने शहर पोखरा में एक कैफे में काम कर रही थी इसी बीच आर्यन नाम का एक व्यक्ति उनसे फेसबुक के जरिए जुड़ा और धीरे-धीरे दोस्ती की फिर बात हुई बातों में एक ब्यूटी पार्लर में 30,000 की अच्छी नौकरी का झांसा दिया और आर्यन की बातों में आ कर दिल्ली आ गई दिल्ली पहुंचने के बाद उमा को एक फ्लैट में लाया गया जहां और भी देह व्यापार में फंसी लड़कियां मौजूद थी।

ब्यूटी पार्लर के नाम पर फर्जी सैक्स वर्क के लिए लाया गया

Crime News: लड़की ने बताया कि उसे ब्यूटी पार्लर की नौकरी नहीं फर्जी सेक्स वर्क के लिए लाया गया है यह बात सुनकर उन्होंने भागने की सोची लेकिन बचने का कोई जरिया नजर नहीं आया। इसके बाद उमा को हर दिन अनेक पुरषों के साथ सोना पड़ता था। जिससे उसका जीवन नर्क के बराबर हो गया था दिल्ली पुलिस और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर 18 मार्च को मां के साथ बाकी लड़कियों को देह व्यापार से बचाया रेस्क्यू के बाद उमा ने सोमवार को दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास में काठमांडू से अपनी आपबीती सुनाई।

यह भी पढ़ें : UP News: आखिर कैसे हुई थी, उमेश पाल मर्डर की प्लानिंग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *