सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Crime News: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहाँ चरथावल इलाके में निकाह के महज 6 महीने बाद ही अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल ना देने पर शौहर ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। मामले में बिचौलिया और ससुर ने भी आरोपी का ही साथ दिया। जिसके बाद थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शौहर को जेल भेज दिया है।
तीन तलाक पर पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज
Crime News: मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना इलाके के दधेड़ू गांव निवासी रुकैया का निकाह 17 जून 2022 को मुजफ्फरनगर शहर के रहने वाले साजिद के साथ हुआ था। जहाँ रुकैया का आरोप है कि निकाह के 10 दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल ना लाने पर परेशान और मारपीट करने लगे। जिस मामले के संबंध में बिचौलिए अय्यूब उर्फ भूरा से शिकायत की तो आरोपी ने उनका ही साथ दिया।
लेकिन मारपीट से आजिज आकर पीड़िता अपने मायके दधेडू चली गई, जिसके बाद 2 अक्टूर 2023 को आरोपी पति साजिद ने मायके में आकर रुकैया के साथ मारपीट की और फिर से तीन बार तलाक… तलाक…. तलाक बोलकर धमकी देते हुए चला गया। वही पीड़िता ने इस मामले में शौहर साजिद, बिचौलिया अयूब उर्फ भूरा और ससुर इसराइल के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शौहर को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
यह भी पढ़ें : Political News: राहुल गांधी की सजा पर राकेश टिकैत का बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।