सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Crime News: मेरठ के दोराला के पाक्सो में नामजद अधिवक्ता रमेश चंद्र गुप्ता ने अपने घर पर ही कैंप ऑफिस खोला था जिसमें वह ऑफिस के नाम पर अय्याशी का अड्डा चलाया करता था ऑफिस में उसने एक रेस्ट रूम बनाया था जिसमें वह लड़कियों को शार्ट ड्रेस पहनाकर उनके साथ शोषण किया करता था दौराला के सीओ ने रमेश चंद्र को गिरफ्तार के लिए कई थानों की पुलिस के साथ उसके ऑफिस पर छापेमारी की जिसमें पुलिस को उसके ऑफिस से कई शॉर्ट ड्रेस बरामद हुई जिन्हें अपनी पसंद की लड़कियों को पहनाकर उनके साथ शोषण किया करता था साथ ही पुलिस ने उसके लैपटॉप और कंप्यूटर को भी सुबूत इकट्ठा करने के लिए जब्त कर लिया पुलिस ने रमेश चंद्र का पासपोर्ट भी कार्यवाही के चलते जब्त कर लिया है।
Crime News: भाजपा नेताओं पर लगे है बड़े आरोप
इसके चलते दो नाबालिक लड़कियों ने भाजपा पार्टी के दो नेताओ पर भी आरोप लगाए है युवतियों के लगाएं आरोप के कारण पुलिस सुबूत इकट्ठा करने में जुटी है जिसके चलते सीओ ने बताया कि इन आरोपों को लेकर कई बिंदुओं पर जांच चल रही है।
Crime News: सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है कई वीडियो
Crime News: रमेश चंद्र गुप्ता के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है जिसके चलते बार एसोसिएशन अधिवक्ता ने रमेश चंद्र गुप्ता की सदस्यता को समाप्त कर दिया है रमेश चंद्र गुप्ता के कई ऐसे अश्लील वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह उसके ऑफिस में काम करने वाली युवतियों के साथ अश्लील हरकतें करता दिखाई दे रहा है वीडियो वायरल होने के बाद उसके ऑफिस में टाइपिंग का काम करने वाली लड़की लापता हो गई जिसके चलते किशोरी के भाइयों ने दौराला थाने में गुमशुदा की शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें :https://namaskarbhaarat.com/up-news-dead-body-of-youth-found-under-suspicious-circumstances/
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें