उदय वशिष्ठ, संवाददाता, नमस्कार भारत
Crime News: पुलिस का एक बार फिर शातिर बदमाशो से सामना हो गया। जहाँ बुढ़ाना मोड पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गोली मारकर इलाके के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शुमार गोकश कलीम को घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसका एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस कॉंम्बिंग कर रही है। पुलिस ने गोकश के कब्जे से एक बाइक व एक तमंचा और तीन कारतूस भी बरामद किये।
पुलिस की गोली लगने से बदमाश हुआ घायल
Crime News: नगर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार की देर शाम बुढ़ाना मोड पर शाहपुर की साइड मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी, लेकिन आत्मसमर्पण के बजाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग झौंकनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां दागी तो एक बदमाश को गोली जा लगी और घायल होकर जमीन पर गिर गया। हालांकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए पुलिस इलाके में कॉम्बिंग कर रही है। उधर, घायल बदमाश को तत्काल ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पकड़े गए बदमाश की पहचान सुजडू निवासी कलीम पुत्र जमीर के रूप में हुई है, जो कि नगर कोतवाली का टॉप टेन बदमाशों में से एक है। कलीम पर कुल 31 अपराधिक मामलें दर्ज है जिनमें से 12 मामले गोकशी के हैं। बाकी मामले चोरी एवं अन्य अपराधिक हैं।
वहीं सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह की मानें तो मुठभेड़ में गोली लगने से शहर कोतवाली का टॉपटेन बदमाश कलीम घायल हुआ है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घायल को अस्पताल लाया गया है। उसके फरार साथी की तलाश में कांम्बिंग जारी है। कलीम के खिलाफ कुल 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 12 गोकशी के हैं।
यह भी पढ़ें : UP NEWS: कलयुगी पिता की करतूत,नाबालिक बेटी से बलात्कार का आरोप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।