Crime News

सचिन शर्मा, संवाददाता, मुजफ्फरनगर

Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से बेहद ही खौफनाक वारदात देखने को मिली. जहां एक शख्स ने टाइल्स काटने वाली मशीन से अपनी पत्नी के 6 टुकड़े कर दिए. फिर बदबू छुपाने और लाश को ठिकाने लगाने के लिए एयरटाइट पॉलिथीन में पैक कर दिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं. यह वारदात 6 जनवरी की बताई जा रही है।

पानी की टंकी में 2 महीने तक पैक करके रखी लाश

यह घटना बिलासपुर शहर के उसलापुर इलाके की है. शख्स जिस लड़की से प्रेम करता था, उसी से शादी की फिर निर्मम हत्या कर दी। पहले टाइल्स काटने वाली मशीन से लाश के 6 टुकड़े किए. फिर उसे ठिकाने लगाने के लिए एयरटाइट पॉलीथिन में पैक कर, डक्ट टैप की मदद से सील पैक कर दिया। इसके बाद पॉलिथीन को पानी की टंकी के अंदर छुपाकर रख दिया और आराम से 2 महीने तक लाश के साथ घर में बड़े आराम से रहता रहा। एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि आरोपी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इस वजह से उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया।

नकली नोट छापने को लेकर पुलिस ने की थी आरोपी की तलाश

दरअसल, पुलिस को आरोपी पवन की तलाश नकली नोट छापने और उसे आस-पास के इलाके में इस्तेमाल करने को लेकर थी। पुलिस दबिश देने उसके घर पर पहुंची थी जहां अन्य सबूतों और नकली नोटों की खोजबीन करते वक्त अचानक उन्हें पानी की टंकी में लाश के टुकड़े पड़े मिले। पूछताछ में उसने बताया यह लाश उसकी पत्नी सती साहू की है। यह सुनकर पुलिस को होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत ही उन टुकड़ों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें : UP News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बारे में क्या बोले बीजेपी सांसद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *