सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Crime News: बुढ़ाना के मोहल्ला का खाकरोबान निवासी बादल की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक बादल (19) पुत्र गुलाब को पहले घर से बुलाकर ले गए उसके बाद गला रेत कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बादल पेट्रोल पंप पर नोकरी करता था। मर्तक युवक बादल का कुछ दिनों पहले कुरथल के कुछ युवको के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसे कोई घर से बुलाकर ले गया था और जिसके बाद वह वापस घर नही लोटा। घर वापस न लौटने के बाद भी परिवार ने पुलिस को इसकी कोई तहरीर नहीं दी थी। पुलिस को इस बारे में कोई तहरीर न देने की वजह से बादल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी जिसके बाद सिर्फ उसका शव खेतो में पड़ा मिला।
Crime News: खेत में पड़ा मिला शव,परिवार में सनसनी
Crime News: मेरठ करनाल हाईवे पर कुरथल गांव के जंगलों में किसान बृजपाल अपने खेतों में काम करने के लिए गया था जहां उसे एक युवक का शव पड़ा मिला। किसान ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस में दी। जिसके बाद सीओ हिमांशु गौरव और इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा पुलिस सेना बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शिव की सुनाकत की और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक का शव मिलने की सूचना से कुछ लोग बुढाना कोतवाली पहुंचे उन्होंने मृतक का फोटो देखा और युवक की पहचान अपने बेटे बादल के रूप में की। जिस पर बादल की मां ने युवकों के साथ झगड़ा और उसे बुलाकर ले जाने वाले बात का खुलासा किया बुढ़ाना कोतवाल प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया है कि अभी तक घटना के बारे में पुलिस थाने में कोई तैयारी नहीं दी गई है। युवक के गले पर धारदार हथियार व थोड़ी पर चोट के निशान है जिसमें प्रथम दृश्य से यही लगता है कि युवक की हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुड़ी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है थाने में तहरीर देने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और उसे पर कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:UP NEWS: आरपीएफ का फर्जी दरोगा गिरफ्तार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।