हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
CWC News: वर्ल्ड कप 2023 के लिए चल रहे क्वालीफायर मुकाबले में नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 277 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड ने 277 रनों को 42.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। नीदरलैंड की ओर से बेस डी लीडे लेने शानदार शतक जड़ा।उन्होंने मात्र 92 गेंदों पर 123 रन बनाए जिसमें 7 चौके वह 5 छक्के शामिल थे।
CWC News: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से होगा नीदरलैंड का पहला मुकाबला
CWC News: विश्व कप 2023 में नीदरलैंड का पहला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा जो कि हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद नीदरलैंड अपना अगला मैच 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से व 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। 21 अक्टूबर को नीदरलैंड अपना मैच श्रीलंका व 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। नीदरलैंड की भिड़ंत बांग्लादेश अफगानिस्तान व इंग्लैंड के साथ भी होगी। 11 नवंबर को मेजबान भारत के साथ नीदरलैंड का मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें: Sports News: भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।