संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
PAWAN SINGH: बिहार की हॉट लोकसभा सीटों में शामिल काराकाट में इस बार मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है। जहां एनडीए की ओर से पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा तो वहीं महागठबंधन से राजाराम सिंह चुनावी मैदान में है। वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोक दिया है। एक ओर जहां पवन सिंह लगातार इलाके में जनसंपर्क कर रहे हैं तो दूसरी ओर सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपना प्रचार प्रसार करते दिख रहे हैं।
आज यानी 9 मई को पवन सिंह नामांकन करने जा रहे हैं। भोजपुरी स्टार ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किया है।
एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए पवन सिंह ने लिखा है कि ‘मेरे प्रिय काराकाट लोकसभा क्षेत्रवासियों 9 मई को आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से मैं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। इस अवसर पर विशाल नामांकन सभा का आयोजन भी ‘प्रेमनगर हाई स्कूल’ मैदान,अकोढ़ीगोला डेहरी’ में किया जा रहा है आप सभी सादर आमंत्रित हैं कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मेरा हौसला बढ़ाया तथा अपना समर्थन प्रदान करें।
काराकाट लोकसभा सीट पर इस बार खेला होना तय: संजय कुमार सिंह
वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दावा करते हुए कहा कि काराकाट लोकसभा सीट पर हर हाल में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा की ही जीत होगी। 10 मई के वहां के चुनावी फिजा बदल जाएंगे। इस बार के चुनाव में खेला होना तय है। उन्होंने कहा कि पवन सिंह को भाजपा ने मौका दिया था, लेकिन वह भाजपा का ही खेल बिगड़ने लगे। जनता सब जानती है उनके साथ सेल्फी व फोटो लेने वाले की भीड़ है । यह वोट में कभी तब्दील नहीं होगी। यह पूछने पर की पवन सिंह के कार्यक्रम में भीड़ हो रही है तो संजय कुमार सिंह ने कहा कि थोड़ा दिन इंतजार करिए पवन की जगह लोग अक्षरा सिंह के साथ सेल्फी लेते नजर आएंगे, क्योंकि अक्षर जल्द एनडीए के लिए वोट मांगती नजर आएंगी।
और भी खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://namaskarbhaarat.com/the-book-wants-to-say-something-wants-to-be-with-you-dr-kulshrestha/