संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
श्रीराम कॉलेज के खेल प्रांगण में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024 के तीसरे दिन की शुरूआत क्रिकेट मैचों से हुई। आज क्रिकेट का पहला मैच बीकाम और बी.ए.एल.एल.बी के बीच हुआ। जिसमें बी.ए.एल.एल.बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बीकाम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुये निर्धारित 10 आवरों में दो विकेट खोकर 77 रन बनाये। जबकि बी.ए.एल.एल.बी की टीम 10 ओवर्स में 8 विकेट खोकर केवल 74 रन बनाकर पराजित हो गई। बी.कॉम की टीम ने यह मुकाबला 3 रन से जीत लिया ।
वही दूसरी तरफ खो-खो 2024 महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और बायोसाइंस के बीच खेला गया। जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग खो-खो विजेता टीम में लवली, अनिता, ज्योति, अदीति धीमान, आशु, सलोनी, अंशिका शर्मा, तनु, विशाखा, शिवानी, रिया एवं पिंकी आदि ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया ।वही तीसरे स्थान पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा शिक्षक शक्षा विभाग की टीम रही।
इसके बाद खो-खो 2024 पुरूष वर्ग का खिताबी मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और बेसिक साइंस के बीच खेला गया जिसमे शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का खिताब अपने नाम किया। विजेता खिलाड़ियों में राहुल, राजन देशवाल, आदर्श, रिजवान, नमन, अनिरूद्ध, प्रियम, आकाश बालियान, सेतु, आर्यन बालियान, प्राजीवाल पुरोहित एवं रक्षित आदि रहे।वही लॉ कॉलेज से पुरषों की टीम तीसरे स्थान पर रही।
आज क्रिकेट का तीसरा मुकाबला बी.एस.सी. (कृषि) और पोलीटेक्निक एस.आर.जी.सी. के बीच हुआ। जिसमें पोलीटेक्निक एस.आर.जी.सी. की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 72 रन बनायें। फिर बी.एस.सी. (कृषि) बल्लेबाजी करते हुये 8.3 ओवरों में 3 विकेट पर 75 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने बोलते हुए कहा कि श्रीराम कॉलेज के विद्यार्थी हमेशा से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराते हुए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ हमेशा से ही खेलों के प्रति गंभीर रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए कॉलेज परिसर में तमाम उच्चस्तरीय खेल सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, डीन एकेडमिक्स डा0 विनित कुमार शर्मा, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डीन डा0 सुचित्रा त्यागी तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्ता अमरदीप, डा0 अब्दुल अजीज़ खान, भुपेंद्र, संदीप कुमार, तरूण तथा विश्वदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारीे: (रवि गौतम)