संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर,  नमस्कार भारत

Deeksharambh: श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजज, मुजफ्फरनगर की इकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘दीक्षारम्भ 2024’ का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के अध्यक्ष डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

Deeksharambh: कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ तथा अन्य अतिथि, निदेशक, प्राचार्यगण डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 प्रेरणा मिततल, डॉ0 मनोज धीमान ने दीप-प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। डॉ0 आकांक्षा सिंह ने स्लाइड शो के माध्यम से आदरणीय चेयरमैन डॉ0  एस0सी0 कुलश्रेष्ठ के जीवनवृत्त की झलकियां प्रस्तुत कीं। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि एवं श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्र-छात्राओं से प्रश्नों के माध्यम से संवाद किया।

Deeksharambh: उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से देश और समाज के भविष्य को भी समृद्व बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने अपने अनुभव नये छात्रों के साथ साझा किये। उन्होंने कहा कि गांवों में पुराने घरों मे भी इंजीनियरिंग देखने को मिलती है परन्तु नई-नई टैक्नोलॉजी के आने के कारण इंजीनियरिंग ने भी नया रूप ले लिया है जिसे इनोवेशन कहते है। उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीरियरिंग मे दी जाने वाली क्वालिटी ऐजुकेशन के बारे नये छात्रों को बताया तथा साथ ही मेहनत करने का गुरूमंत्र भी दिया।

‘दीक्षारम्भ-2024’ के अवसर पर श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक   प्रो0 (डॉ0) एस0एन0 ने इंजीरियरिंग के छात्रों को बताया कि आज के डिजीटल युग में इंजीनियरिंग का क्या महत्व है और यह किस प्रकार अपना प्रारूप तेजी से परिवर्तित कर रहा है जिसके लिये सभी विद्यार्थियों को समय के साथ तैयार रहना चाहिये जिससे वह आने वाले समय में अपने आप को और अधिक बेहतर बनाकर अपना व राष्ट्र का नाम उज्जवल कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को जीवन में अनुशासित रहना अति आवश्यक है। ‘दीक्षारम्भ-2024’ में बहुत अधिक संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

संस्थान की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विभागाध्यक्षा डॉ0 आकांक्षा सिंह ने छात्रों का स्वागत करते हुये कहा कि बच्चों को अपने विचारों को कभी दबाना नहीं चाहिए। एक छोटे विचार से भी संसार में क्रान्ति लायी जा सकती है। इंजीनियरिंग के कारण छात्र अपने विचारों व दुनिया का नक्शा कागज पर उतार सकते है जिससे एक नये युग का निर्माण होता है उन्हांेने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम में श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान, डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी व सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, डॉ0 आर0 पी0 सिंह, डॉ0 मनोज धीमान एवं डॉ0 विनीत कुमार शर्मा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://namaskarbhaarat.com/5th-sem-the-result-of-bajmc-fifth-semester-was-100/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *