सागर कुमार संवादाता नमस्कार भारत
Delhi News: दिल्ली के रहने वाले सीरियल किलर और बच्चों का शोषण करने वाले रविंद्र कुमार को रोहिणी कोर्ट ने बच्चों की हत्या तथा उनके साथ दुष्कर्म करने के केस में दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई दिल्ली के रहने वाले इस सीरियल किलर रवींद्र कुमार ने सन 2008 से सन 2015 तक 30 बच्चियों के साथ दुष्कर्म करके उनको मौत के घाट उतार दिया था 6 मई को रविंद्र कुमार को दोषी करार दिया गया था तथा रोहिणी कोर्ट अपने फैसले पर कायम रही और रोहिणी कोर्ट ने अब रविंद्र कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई है।
2 साल से 12 साल तक के बच्चो को बनाता था अपना शिकार
Delhi News: छठी फेल रविंद्र कुमार को शराब व ड्रग्स की लत थी शराब व ड्रग्स का नशा करने के बाद सीरियल किलर रविंद्र कुमार रात को करीब 8:00 अपने शिकार की तलाश में निकलता था रात को करीब 12:00 बजे तक अपना शिकार ढूंढने के बाद उनके साथ दुष्कर्म करके उनकी हत्या कर देता था 2 से 12 साल तक के बच्चों को वह अपना शिकार बनाता था बच्चों को पैसे तथा खाने की चीजों का लालच देकर अपने पास बुलाता तथा उनके साथ दुष्कर्म करने के बाद उनकी हत्या कर देता था।
यह भी पढ़ें : SRGC: BAJMC तथा MAJMC प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।