सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Delhi News: मकान का किराया लेकर वापस लोट रही महिला पर दिनदहाड़े स्कूटी सवारों तीन युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने महिला पर दर्जनों बार धारदार हथियार से वार किया घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने महिला को बचाने की कोशिश की thatha पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी जब पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई लेकिन पुलिस ने हमलावरों की CCTV की मदद से पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया पूछताछ करने पर पता चला की महिला की हत्या प्रॉपर्टी के लिए की गई है।
Delhi News: रेहड़ी लगाने वाली महिला ने रचा था मौत की षड़यंत्र
Delhi News: मृत महिला की शिनाख्त सुधा गुप्ता के रूप में हुई है सुधा गुप्ता पूर्वी दिल्ली के मंडावली से मकान का किराया लेकर लक्ष्मी नगर में स्थित घर पर वापस लोट रही थी लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गिरफ्तार हुए आरोपी युवक 26 वर्षीय मोनू,18 वर्षीय पुष्पेंद्र, और सार्थक नागर है सुधा के बेटे ने रेहड़ी लगाने वाली महिला पर हत्या का आरोप लगाया उसने बताया कि मंडावली में उनकी दुकान के सामने एक महिला रेहड़ी लगाया करती थी और सुधा ने उसके कई बार मना किया था जिसको लेकर उनमें कई बार तू तू में में हो चुकी थी तथा महिला ने सुधा को जान से मरने की भी धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें : https://namaskarbhaarat.com/crime-news-there-was-no-camp-office-in-the-house-the-den-of-debauchery-was-opened/
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें