मेघालय और असम

आनिया शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत।

मेघालय और असम के बीच विवादित सीमा को लेकर हुई हिंसा बनी हुई है. अब असम के वाहनों पर हमले की बात भी सामने आ रही है. बताया गया है कि मेघालय में असम में कई वाहनों पर हमले किए गए हैं. इसके साथ ही यात्रियों और असम के लोगों पर पथराव भी किया गया है. विवाद के चलते असम के लोगों के साथ खराब व्यवहार किया जा रहा है. यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. कई लोगो ने विवाद के डर से अपनी जान जोखिम में डालकर मेघालय छोड़ दिया है. लेकिन अब भी असम के कई लोग शिलांग के होटलों में फंसे हुए हैं.
इसके साथ ही अब तक हिंसा में मारे गए असम के वनकर्मी का शव मेघालय ने नहीं लौटाया गया है. इलाके में तनाव लगातार बना हुआ है. वहीं असम सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में मेघालय के साथ राज्य की विवादित सीमा पर हिंसा के मामले में जांच किसी केंद्रीय या तटस्थ एजेंसी को सौंपेगी. हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है.

असम के वनकर्मी समेत 6 की हुई थी मौत..

वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को टैग करते हुए एक ट्वीट में शिकायत की है कि असम पुलिस और वनकर्मी मेघालय में घुसे और बिना उकसावे के गोलीबारी करनी शुरू कर दी. संगमा की पार्टी बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. संगमा ने कहा, पश्चिमी जैंतिया हिल्स जिले के मुकरोह गांव में मारे गये छह लोगों में से पांच लोग मेघालय के निवासी हैं, जबकि असम के एक वनकर्मी की मौत हुई है. इसके विपरीत असम पुलिस ने एक वन कर्मी समेत मृतकों की संख्या केवल चार बताई है.

यह भी पढ़ें : HanuMan teaser: फिल्म “हनुमान” के टीज़र से बढ़ी आदिपुरुष की मुश्किलें..

मेघालय सीएम ने की शिकायत..

असम सरकार ने घटना में कथित रूप से शामिल पुलिस और वन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भी आदेश दिया है जिसमें कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक का तबादला शामिल है. असम सरकार ने छह मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है. असम के वन कर्मियों ने मंगलवार तड़के करीब तीन बजे मुकरु इलाके में एक ट्रक को रोका था जो कथित रूप से अवैध तरीके से काटी गयीं लकड़ियां लेकर जा रहा था. इसके बाद भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो गयी जिनमें असम का एक वन कर्मी और मेघालय के पांच नागरिक शामिल

खबरों से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल ‘नमस्कार भारत’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *