संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर,  नमस्कार भारत

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए बिहार एनडीए में सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान इस सप्ताह कभी भी हो सकता है। इसको लेकर पटना से दिल्ली तक हलचल तेज है। खासकर मंगलवार को सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में जिस तरह  की गतिविधियां तेज हुई, इससे यह कयास लगाया जा रहा है की बीजेपी नीत गठबंधन में सीट शेयरिंग का पेच अब सुलझने वाला है।इसके लिए बीजेपी लगातार अपने सहयोगी दलों के साथ संपर्क में है।

बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े के दिल्ली स्थित आवास पर मंगलवार को प्रदेश पार्टी के नेताओं की बैठक हुई। इसमें डिप्टी सीएम सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र,प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया शामिल हुए। लगभग ढाई घंटे तक चली इस  बैठक में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर मंथन हुआ।

इस मीटिंग में भाजपा नेता ने हर एक सीट पर बातचीत की। साथ ही बीजेपी की सिटिंग सीटों में पर्यवेक्षकों से हर लोकसभा क्षेत्रों के लिए आए 4–6 नामों में तीन-तीन नाम छाटे गए। पार्टी आलाकमान को हर सीट पर तीन तीन नामों की लिस्ट भेजी जाएगी। इन्हीं तीन में से किसी   एक को उम्मीदवार बनाया जाएगा।

सम्राट चौधरी बोले– चुनाव की घोषणा से पहले हो जाएगा सीट बंटवारा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले एनडीए में सीटों का बंटवारा हो जाएगा। सम्राट चौधरी मंगलवार को ही दिल्ली से पटना लौटे। वह एक-दो दिन में फिर से दिल्ली जाएंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। कोई भी गठबंधन छोड़कर कहीं नहीं जा रहा है।

पशुपति पारस से सीट बंटवारे पर हुई बात

भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से भी सीट शेयरिंग की बात की। तावड़े ने पारस से लोजपा के दोनों गुटों का विलय करने और चिराग पासवान के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का सुझाव दिया। ताकि लोकसभा चुनाव में एनडीए मजबूत स्थिति में जा  सके। हालांकि पशुपति पारस ने कहा कि हाजीपुर सीट से वही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपनी पार्टी के चार सीटिंग सीटों पर भी अपना दावा स्वाभाविक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *