परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का कुछ दिन पहले ही ट्रेलर रिलीज हुआ है। आयुष्मान खुराना फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। आयुष्मान खुराना ‘ड्रीम गर्ल 2’ में फिर से पूजा के किरदार में कहर मचाएंगे। ‘ड्रीम गर्ल’ पार्ट 2 की कहानी जबरदस्त होने वाली है। वह चुनौतियों से भरी हुई भी, इस फिल्म में ये डबल रोल निभा रहे हैं। ‘ड्रीम गर्ल’ 2019 में रिलीज हुई थी, और इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। 30 करोड़ के बजट में बनी ‘ड्रीम गर्ल’ ने 100 करोड से ऊपर की कमाई की थी। और सुपरहिट साबित हुई थी, ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान के साथ नुशरत भरुचा ने अभिनय किया था। लेकिन ‘ड्रीम गर्ल 2’ में किरदार बदल चुके हैं, वह और अन्य अभिनेता भी फिल्म में जोड़ दिए गए हैं।
Dream Girl 2: क्या दिखाया गया ‘ड्रीम गर्ल 2’ के ट्रेलर में
Dream Girl 2: फिल्म स्टार्ट होती है, आयुष्मान खुराना के पिता ने फिजूलखर्ची करके अपने सिर पर कर्जा ले लिया है। दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना को अनन्या पांडे से प्यार हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ आयुष्मान को शादी करने के लिए अनन्या पांडे के पिता ने आयुष्मान से यह खतरनाक शर्त रखी है। कि एक अच्छी नौकरी और 6 महीने के अंदर अकाउंट में 25 लाख रुपए कर सकते हो तो तुम्हारी शादी होगी। वैसे ही आयुष्मान की हालत फटे हाल है, फिर आयुष्मान के दोस्त उसे एक मशवरा दिया कि तुम पूजा बनकर बार में डांस क्यों नहीं कर लेते। उसकी बात मानकर डांस भी शुरू कर देता है। लेकिन फिल्म में ट्विस्ट आता है, कि एक बड़ी फैमिली के लड़के को पूजा उर्फ आयुष्मान से प्यार हो जाता है। और उससे शादी करने के लिए कहता है, बल्कि ट्रेलर में तो इतना दिखाया गया है कि उन दोनों की शादी हो जाती है। और वह आयुष्मान को 50 लाख रुपए देने का वादा करते हैं पैसों के लालच में आयुष्मान अमीर बाप के लड़के शादी कर लेता है। इस फिल्म में जो नई स्टारकास्ट जुड़ी है यह है अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी, सुदेश लहरी इत्यादि और सब पुराने ही है। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: OMG 2: ‘OMG 2’ से पहले मस्ती करते हुए दिखे अक्षय कुमार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।