परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना व नुसरत भरूचा की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ एक सुपरहिट फिल्म है। अब इस फिल्म का पार्ट 2 आ रहा है लेकिन हराने की बात यह है, कि इस फिल्म के पार्ट 1 में नुसरत भरूचा हीरोइन थी। लेकिन इसके पार्ट 2 में हीरोइन को रिप्लेस करके अनन्य पांडे को ले लिया है। इस फिल्म के निर्माताओं ने पहली फिल्म की हिट हीरोइन नुसरत भरूचा को अप्रोच भी नहीं किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक जब नुसरत से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने सवाल का उत्तर दिया। उन्होंने बताया कि मैं ड्रीम गर्ल 1 का हिस्सा थी। और मुझे पूरी टीम भी पसंद थी, मैं उनके साथ काम करना मिस कर रही हूं। लेकिन उन्होंने मुझे ड्रीम गर्ल पार्ट 2 के लिए कॉस्ट नहीं किया, इसलिए मुझे लगता है कि मेकर्स ही इस बात उत्तर दे सकते हैं। मुझे नहीं पता इसके पीछे कोई लॉजिक है, लेकिन मुझे कास्ट नहीं किया इस बात को सोच कर मुझे बहुत बुरा लगता है। उन्होंने जो किया मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है।
Dream Girl 2: ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ भिड़ेगी ‘अकेली’
Dream Girl 2: दिलचस्प बात तो यह है कि आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ-साथ नुसरत भरूचा की भी फिल्म आ रही है। जिसका नाम है ‘अकेली’ ये दोनों फिल्में 25 अगस्त को एक साथ सिनेमा घरों में उतरेंगे। नुसरत की फिल्म ‘अकेली’ 18 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कुछ दिक्कत होने के कारण इसकी डेट बदल गई। अब यह फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ 25 अगस्त को ही रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Gadar 2: सनी देओल तोड़ पाएंगे ‘पठान’ फिल्म का रिकॉर्ड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।