सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

Election 2023: राजस्थान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद विपक्षी दलों के नेता तरह तरह के बयान देते नज़र आ रहे रहे और चुनावी नतीजों के बाद अब सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर EVM पर सवाल खड़ा किया है। विपक्षी पार्टियों की तरफ से EVM को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जहा पहले मायावती, फिर संजय राउत और अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं।अखिलेश यादव ने EVM को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि अमेरिका और जापान की तरह भारत में भी बैलट पेपर से चुनाव होना चाहिए।मज़बूत लोकतंत्र के लिए बैलट पेपर से चुनाव जरूरी।

Election 2023: “लोकतंत्र मजबूत तब ही होगा जब चुनाव अमेरिका और जापान की तरह होंगे। वहां वोटों की काउंटिग महीनों में होती है अगर वोट एक महीना में डलता है, तो काउंटिंग भी एक महीने होती है। अगर अमेरिका और जापान में बैलट पेपर की व्यवस्था है, तो हमें भी वही अपनाना चाहिए। आखिर किस बात की जल्दी रहती है भाई, काउंटिंग समय लेकर करें, एकदम तुरंत नहीं।” (अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजवादी पार्टी)

मायावती ने भी उठाए सवाल

Election 2023: इससे पहले मायावती ने सवाल उठाते हुए कहा था कि जो चुनाव परिणाम सामने आए हैं उनका गले से नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने यह X पोस्ट कर लिखा है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने X पर लिखा की “विधानसभा चुनाव के परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिंतित होना स्वाभाविक है. क्योंकि, चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है।”

Election 2023: वही मायावती ने आगे लिखा की “पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व कांटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प था. लेकिन चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है जिस पर गंभीर चिंतन व उसका समाधान जरूरी है. लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर ‘भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का नया विषय है।”

यह भी पढ़ें:Rajasthan election: क्या राजस्थान में भी चलेगा बाबा का राज?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *