lok sabha election

संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

ELECTION 2024: 2024 के लोकसभा के सातवें चरण यानी अंतिम चरण का चुनाव आज यानी 1 जून को 57 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। अंतिम चरण में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने अजय राय को पीएम मोदी के सामने चुनाव में उतारा है। वहीं आज चुनाव के अंतिम चरण में कई बड़े सेलेब्स भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं।

मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट

ELECTION 2024: 2024 के लोकसभा के सातवें चरण यानी अंतिम चरण का चुनाव आज यानी 1 जून को 57 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के बेलगछिया में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाले, मतदान देने के बाद भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं, मैंने अपना कर्तव्य निभाया है, आप भी अपना वोट दें।

कंगना ने भी दिया अपना वोट

भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद की सीट से खड़ी है। कंगना ने कहा- मैंने अभी अपना वोट डाल दिया है। मैं लोगों से लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करना चाहती हूं। हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की लहर है। मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे आशीर्वाद देंगे और हम राज्य की सभी 4 सीटें जीतेंगे। हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें ‘400 पार’ में योगदान देंगी।

रवि किशन ने क्या कहा

रवि किशन वोट डालने के बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद और उम्मीदवार रवि किशन ने कहा- मैंने विकसित भारत, राम राज्य और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अपना वोट दे दिया है।

अंतिम मतदान कितने सीटों पर हो रहा है

अंतिम और सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 144, पंजाब की 13 सीटों पर 328, पश्चिम बंगाल की नौ सीटों के लिये 124, बिहार की आठ सीटों पर 134, ओडिशा की छह सीटों पर 66, हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर 37, झारखंड की तीन सीटों पर 52 और केन्द्रशासित प्रदेश चंड़ीगढ़ की एक सीट पर 19 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में 57 लोकसभा सीटों पर 904 उम्मीदवारों और ओडिशा विधानसभा के अंतिम चरण के लिये 42 सीटों पर उतरे 72 महिलाओं सहित 460 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ करे: https://namaskarbhaarat.com/dhirendra-shastri-brother-another-video-of-dheerendra-shastris-brothers-hooliganism-goes-viral/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *