परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Elvish Yadav: पॉपुलर ब्लॉगर व सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जीतकर इतिहास रच दिया है। बिग बॉस जीतने के बाद एल्विश यादव ने बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ एक सॉन्ग बनाया है। ‘हम तो दीवाने’ जो यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेडिंग कर रहा है, इसी के साथ एल्विश यादव कई इंटरव्यू भी दे चुके हैं। फिलहाल कुछ दिन पहले एल्विश यादव शहनाज गिल के शो ‘देसी वाइब्स’ की शहनाज गिल मे गए थे। वहां पर शहनाज गिल ने एल्विश यादव से सवाल पूछा कि आप वाइल्ड कार्ड जीत गए, आपको कैसा लगा, एल्विश यादव ने कहा कि मैं आपको सच्चाई बताता हूं, मैंने सोचा कि ये वाइल्ड कार्ड को जीतते ही नहीं है। ये इनके रूल में है, मैंने बिग बॉस में जाने से पहले इनसे सौ बार पूछा की सब वोट का ही है। ना कि ऐसा तो नहीं की व्हाइट कार्ड को वोट भी सबसे ज्यादा मिले पर वह फिर भी नहीं जीते, फिर मेकर्स ने कहा कि अगर वोट मिला तो आपको जरूर जीतेंगे।
Elvish Yadav: क्यों नहीं मिले ₹25 लाख एल्विश को
Elvish Yadav: फिर शहनाज गिल ने कहा कि आपको हाईएस्ट वोट मिली थे। हम आपको बता दे कि ऐसा पहली बार हुआ है। इतिहास में की व्हाइट कार्ड पहली बार जीता हो, और एल्विश को सिर्फ 15 मिनट के अंदर 280 मिलियन वोट मिली थी। जिसे उन्होंने ये इतिहास रच दिया। ऐसा बिग बॉस के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। जो एल्विश यादव ने कर दिखाया, फिर शहनाज गिल ने पूछा कि जो बिग बॉस से पैसे मिले उसका आप क्या करेगे। एल्विश ने कहा कि मैं उन पैसो से एक कार खरीद लूंगा, लेकिन तब जब बिग बॉस मुझे मेरे ₹25 लाख रुपए दे देंगे, अभी तक बिग बॉस ने मुझे मेरा अमाउंट नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें: Bollywood: दुश्मनी भुलाकर एक साथ काम करेंगे, सनी व आमिर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।