परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Entertainment News: बॉलीवुड के मशहूर विलन आशीष विद्यार्थी गुरुवार से ही सुर्खियों में है। क्योंकि इन्होंने 60 साल की उम्र में असम की रहने वाली रूपाली बरुआ के साथ शादी रचाई है। बताया जा रहा है कि रूपाली बरुआ का कोलकाता में उनका एक अपस्केल स्टोर है। जो की करोड़ों की मालकिन है।
Entertainment News: करोड़ों के मालिक हैं, आशीष विद्यार्थी
Entertainment News: बॉलीवुड के दिग्गजों एक्टर आशीष विद्यार्थी ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ तेलुगू , तमिल ,कन्नड़ , मलयालम फिल्मों में अभिनय करके बहुत पैसे कमाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक फिल्म मे अभिनय करने के लिए 25 लाख से 1करोड़ का चार्ज करते हैं। इन्होंने अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है
रूपाली के पास भी है काफी संपत्ति
Entertainment News: रुपाली बरूआ की उम्र आशीष विद्यार्थी से काफी कम है रूपाली की उम्र 33 वर्ष है। रूपाली की संपत्ति की बात करें तो लगभग 8 करोड रुपए हैं। रूपाली की आय मुख्य रूप से मॉडलिंग असाइनमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिया होती है वे एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी है आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ ने 25 मई को गुरुवार के दिन शादी का समारोह रखा जिसमें कुछ करीबी लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Delhi News: देश, दुनिया के अरबपति सिखाएंगे उद्यमियों को बिज़नेस के गुर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।