परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Entertainment News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के बापूजी का अभिनय करने वाले, अमित भट्ट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। उससे भी अधिक उनका कॉमेंट बॉक्स में किया हुआ रिप्लाई चर्चा में है। बता दे कि अमित भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, इस वीडियो में उनके साथ उनकी पत्नी भी है। वीडियो में अमित भट्ट ने कहा, “40 के बाद स्त्री समझदार हो जाती है, पर मुद्दे की बात यह है कि वो खुद को 40 की माने तब ना” एक तरफ जहां इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है, और अच्छे-अच्छे कमेंट आ गया है। वहीं पर एक यूजर ने अजीबो गरीब कमेंट किया है।
Entertainment News: यूज़र ने पूछा ‘पटाखे खाते हो’ अमित भट्ट ने क्या जवाब दिया
Entertainment News: अमित भट्ट की वीडियो के नीचे यूजर ने कमेंट किया कि ‘पटाखे खाते हो’ तो अमित भट्ट ने बड़ा सरल सा जवाब दिया है। “ हां ” अमित भट्ट के एक शब्द के रिप्लाई से यूजर्स ढेरों लाइक और कमेंट कर रहे हैं। और अलग-अलग तरीके से मीम भी शेयर कर रहे हैं। उसके बाद अमित भट्ट ने इस कमेंट को डिलीट कर दिया था। तारक मेहता में चंपक चाचा का अभिनय करने वाले अमित भट्ट को यूजर ने गुटका खाने के नुकसान बताएं, और कहां है कि उन्हें यह आदत छोड़ देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Entertainment News: ‘VFX’ वाली फिल्में नहीं करना चाहते प्रभास
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।