परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Entertainment News: हाल ही में प्रभास की नई फिल्म Kalki 2898 AD का प्रोमो रिलीज किया गया है। यह वही फिल्म है जो Project K के नाम से बुलाई जा रही थी। यह भी बता दे, कि यह भारतीय सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म है। जो San Diego comic-con में गई है। और यहीं से फिल्म का फर्स्ट लुक ओर टीजर रिलीज किया गया है। वहां पर प्रभास से सवाल-जवाब भी हुए, वहां पर प्रभास ने बताया कि मैं VFX वाली फिल्मों से बोर हो गया हूं।
Entertainment News: प्रभास ने आगे बताते हुए कहा कि
Entertainment News: उन्हें कहा कि कुछ भी रियल नहीं होता। फिर प्रभास ने कहा कि मैं इससे ‘VFX वाली फिल्मों से’ बोर हो गया हूं, ये असली नहीं है मगर फिर ‘आज के समय में’ यही रियल है। प्रभास ने पिछले 8 सालों मे VFX वाली फिल्मों में ही काम किया है। फिर आगे कहते हैं कि CGI वाले माहौल से पक चुका हूं। क्योंकि प्रभास की ‘बाहुबली’ ओर ‘बाहुबली 2’ दोनों VFX वाली फिल्में थी। उसके बाद ‘साहो’ और फिर ‘राधे श्याम’ फिर उसके बाद अब आई थी ‘आदिपुरुष’ वह भी VFX से भरपूर थी। फिर प्रभास आगे बताते हैं कि ऐसा नहीं है। कि मुझे VFX वाली फिल्में अच्छी नहीं लगती, बस मुझे एक ही चीज बार-बार करना पसंद नहीं है। प्रभास की ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Tollywood News: ‘कंगूवा’ ने रिलीज से पहले ही बजट वसूल कर लिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।