परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Entertainment News: 12 जून को फिल्म गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसके बाद से पब्लिक उत्साहित नजर आ रही है, 22 साल बाद फिल्म का सीक्वल बन रहा है जिसमें तारा सिंह को पाकिस्तान में देखते हैं, टीचर में दिखाया गया है कि फिल्म 1971 की है। और ‘क्रैश इंडिया मूवमेंट’ चल रहा है तारा सिंह प्रदर्शन कर्ताओं के ऊपर पहिया फेंकते ओर मारधाड़ करते नजर आ रहे हैं। टीजर यहां खत्म नहीं होता आगे तारा सिंह कब्र के आगे बैठे हुए, आंखों में आंसू दुखी नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में गदर वाला पुराना गाना चल रहा है ‘घर आजा परदेसी’ सुनाई दे रहा है।
Entertainment News: आखिर कब रिलीज होगी ‘गदर 2’
Entertainment News: गदर को इसी महीने दोबारा रिलीज किया गया था। गदर के फैंस सिनेमा हॉल में उत्साह से फिल्म देखने पहुंचे थे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर देखी गई थी। गदर 2 को 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा जिसके साथ साथ सिनेमाघरों में उसी दिन अक्षय कुमार की OMG 2 ओर रणबीर कपूर की एनिमल यह तीनों फिल्में एक ही दिन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी। अब देखते हैं कि कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ती है।
यह भी पढ़ें : UP News: आवास आवंटन की आड़ में रिश्वतखोरी का खेल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें